PFC Dividend Not Received,Why !

PFC Dividend Not Received, लेकिन क्यूं और कब तक PFC का डिविडेंड आने की संभावना है, अगर आप जानना चाहते हैं तो कृपया पोस्ट को धीरे-धीरे लास्ट तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों हम में से बहुत से लोगों ने PFC का स्टॉक इसीलिए खरीद कर अपने पोर्टफोलियो में रखा है क्योंकि PFC की डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 10.47% की है जो की बेहतरीन है,कंपनी ने साल 2021 में कुल 14.75/-रुपए का डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया था l

PFC के अच्छे डिविडेंड रिकॉर्ड को देखते हुए हम निवेशक इस कंपनी के स्टॉक खरीदते है,जिससे हमको हमारे निवेश पर डिविडेंड के रूप में साल दर साल एक पैसिव इनकम मिलती रहे। दोस्तों,दरअसल डिविडेंड इनकम एक असली इनकम होती है क्योंकि यह हमारे बैंक अकाउंट में आ जाती है जबकि स्टॉक का बढ़ना,गिरना नोशनल यानी आभासी होता है l जब हम उसको सेल करते हैं तभी अलसी प्रॉफिट या लॉस होता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं वरुण सिंह आप सभी का एक बार फिर से आपके अपने ब्लॉग moneynestblog.com के एक नए पोस्ट में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूँ की यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा होगा l

दोस्तों अब आते हैं अपने टॉपिक यानी PFC Dividend Not Received पर,PFC द्वारा 1.25/-रुपए डिविडेंड की घोषणा की गई थी जिसकी Ex-Date 9 जून 2022 थी और उपलब्ध साधनों में डिविडेंड पेमेंट डेट 10 जुलाई 2022 प्रदर्शित थी। लेकिन 10 जुलाई 2022 को बीते हुए एक अरसा हो चुका है और अभी तक PFC का डिविडेंड हमें हमारे बैंक अकाउंट में नहीं प्राप्त हुआ है।कृपया नीचे दिये स्क्रीन शॉट का अवलोकन करें l

दोस्तों ऑनलाइन कहीं भी यह जानकारी नहीं प्राप्त हो पा रही थी की आखिर इसके पीछे कारण क्या है,क्यों अभी तक PFC का 1.25/-रुपए/शेयर का डिविडेंड हमारे बैंक अकाउंट में नहीं आया है इसलिए मैंने डायरेक्ट PFC से संपर्क करने की कोशिश की।

इस क्रम में मैंने सबसे पहले PFC को twitter पर follow किया और उनके ट्विटर हैंडल पर डिविडेंड न मिलने का ट्वीट किया,पर PFC की ओर से कोई रिप्लाई न मिलने पर नेक्स्ट डे मैंने फिर से वही ट्वीट किया लेकिन इस बार भी PFC द्वारा कोई रिप्लाई नहीं प्राप्त हुआ,फिर मैंने PFC के ऑफिशियल ई-मेल एड्रेस पर मेल किया और उसका रिप्लाई भी नेक्स्ट डे तक नहीं आया l

अब विकल्प बचता था की PFC को डायरेक्ट कॉल किया जाए और मैंने वही किया, PFC को कॉल करने के लिए मैंने NSE India की वेबसाइट से उनका नंबर निकाला और दिन में करीब 11.45 पर उनको कॉल लगा दिया। कॉल एक बार में ही उठ गई और मैंने उनसे पूछा की सर अभी तक PFC का डिविडेंड क्यों नहीं आया है उन्होंने एक लाइन में जवाब दिया की सितंबर में AGM (Annual General Meeting) के बाद 30 दिनों के अंदर डिविडेंड दिया जा सकेगा, मैंने कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर उनसे पूछा सर मैं 1.25/- रुपए वाले डिविडेंड की बात कर रहा हूं वो बोले मैं उसी के बारे में ही बता रहा हूं।नीचे एक स्क्रीन शॉट प्रोवाइड कर रहा हूँ जिसमें PFC का फोन नंबर और ई-मेल आई. डी. दी हुई है,अगर आप भी PFC को Contact करना चाहें तो कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं l

PFC से कॉल पर बात होने के बाद मुझे शाम तक उनका ई-मेल भी आ गया जो उन्होंने मेरे मेल के बदले में रिप्लाई किया था और उसमें भी AGM (Annual General Meeting) का जिक्र था, जिसका स्क्रीनशॉट मैंने नीचे दिया है कृपया आप लोग इसे अच्छे से पढ़ लें और समझ लें l

अब आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी और अच्छे से समझ में भी आ गया होगा की आखिर PFC का 1.25/-रुपए/शेयर वाला डिविडेंड अभी तक क्यूँ नहीं आया है और आप कब तक उस डिविडेंड को अपने बैंक अकाउंट में पाने की उम्मीद कर सकते हैं !

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी ,अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए लाभप्रद पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अधिक से अधिक सोशल प्लेटफार्मों पर साझा करें जिससे अन्य लोग भी लाभांवित हो सकें l

इस पोस्ट में इतना ही, पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार ।

You Can Also Watch This Video !

Q.वर्ष 2021 में PFC ने कुल कितने रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया था?

A.PFC ने वर्ष 2021 में कुल 14.75/- रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया था।

Q.वर्तमान में PFC की डिविडेंड यील्ड कितनी है?

A. 10.47%

Q.PFC का पूरा नाम क्या है?

A.Power Finance Corporation Ltd

Read More :

Open Demat Account With :

Leave a Comment