First IN First Out: के बारे में जानें

First IN First Out का क्या मतलब है?शेयर मार्केट में FIFO का प्रयोग,FIFO कैसे काम करता है?FIFO विधि से शेयर के औसत मूल्य की गणना,निष्कर्ष,FAQ

FIFO का फुल फॉर्म क्या है?

FIFO का फुल फॉर्म ”First in First Out” है.

FIFO का क्या मतलब है?

FIFO का मतलब First in First Out होता है.First in First Out के सिस्टम से यह साफ पता चलता है कि किसी इन्वेंटरी में रखे हुए पहले आइटम को सबसे पहले हटा दिया जाता है उसके बाद फिर दूसरी आइटम को उसी क्रम में हटाया जाता है जिस order में वह इंटर किया होता है.

शेयर मार्केट में FIFO का प्रयोग-

जब आप एक स्टाक को कई बार खरीदते और बेंचते हैं तब अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपने पाया होगा की आपकी होल्डिंग या पोजीशन का एवरेज प्राइस बदल जाता है यहां पर आपको बता दें  किसी स्टॉक के Buy एवरेज प्राइस को FIFO  यानी फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है.

अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो आपके डीमैट अकाउंट में जो शेयर्स पहले खरीदे जाएंगे वही शेयर पहले बेचे भी जाएंगे.आपको आइ.टी.आर. में प्रॉफिट और लॉस को रिपोर्ट करने के लिए FIFO पर लगातार निगरानी रखनी पड़ती है.

FIFO कैसे काम करता है?

FIFO यानि फर्स्ट इन फर्स्ट हाउस को अच्छी तरीके से समझने के लिए मान लेते हैं की हमने निम्नलिखित ट्रेड किए 

ट्रेड की तिथिस्टॉक का नामखरीदा/बेंचा शेयर्स की संख्या रेट
16-02-22XYZBuy100520
18-02-22XYZBuy60512
21-02-22XYZSell40550
24-02-22XYZBuy40540

उपर्युक्त उदाहरण में दिनांक 21-02-2022 को 40 शेयर्स को 550/- रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचा गया है, यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है की फर्स्ट इन फर्स्ट आउट मेथड से यह जो 40 शेयर बेचे गए हैं यह शेयर नंबर एक कॉलम के 100 शेयर की लिस्ट से ही डिडक्ट होंगे क्योंकि सबसे पहले ये 100 शेयर्स ही खरीदे गए हैं और इन शेयर्स का क्रम डिमैट मैं सबसे पहले है, इस तरह फर्स्ट रो में 40 शेयर्स निकल जाने के बाद 60 शेयर ही बचेंगे.शेयर का एवरेज निकालें जाते समय अब यह 60 शेयर्स ही कंसीडर किए जाएंगे.

FIFO विधि से शेयर के औसत मूल्य की गणना-

XYZ शेयर का औसत मूल्य आपके होल्डिंग में कुछ इस प्रकार दिखेगा-

60×520+60×512+40×540/100+60-40+40=83520/160=522

इस गणना से आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा की शेयर बाजार में FIFO यानी फर्स्ट इन फर्स्ट आउट की विधि किस तरह काम करती है.

निष्कर्ष-

शेयर्स के औसत मूल्य की  गणना करते समय फर्स्ट इन फर्स्ट आउट की विधि ही काम आती है. हमें शेयर्स को बेचते समय FIFO का ध्यान रखना चाहिए.कई बार शेयर का औसत मूल्य हम साधारण तरीके से निकालते हैं जो की गलत तरीका है.FIFO की जानकारी न होने के कारण कई निवेशक शेयर्स को यह सोच कर सेल करते हैं की उन्हें प्रॉफिट होगा लेकिन होता इसका ठीक उल्टा है और उन्हें FIFO की जानकारी न होने के कारण समझ नहीं आता की आखिर उनके साथ ऐसा क्यों हुआ.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अधिक से अधिक सोशल प्लेटफार्मों पर साझा करें जिससे अन्य लोग भी लाभांवित हो सकें.

इस पोस्ट में इतना ही, पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में,तब तक के लिए नमस्कार.

FAQ-

Q.FIFO का फुल फॉर्म क्या है?

ANS-FIFO का फुल फॉर्म First in First Out है.

Q.FIFO का क्या मतलब है?

ANS-First in First Out के सिस्टम से यह साफ पता चलता है कि किसी इन्वेंटरी में रखे हुए पहकी आइटम को सबसे पहले हटा दिया जाता है उसके बाद फिर दूसरी आइटम को उसी क्रम में हटाया जाता है जिस order में वह इंटर किया होता है.

Q.शेयर मार्केट में FIFO का प्रयोग?

ANS-सरल शब्दों में कहा जाए तो आपके डीमैट अकाउंट में जो शेयर्स पहले खरीदे जाएंगे वही शेयर पहले बेचे भी जाएंगे.

 Read More :

Open Demat Account With :

Leave a Comment