Coin By Zerodha: एक संक्षिप्त मूल्यांकन

Coin By Zerodha: आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम Coin By Zerodha का एक संक्षिप्त मूल्यांकन करेंगे,और Coin के प्लेटफॉर्म के कुछ Advantages और Disadvantages जानने का प्रयास करेंगे l

Coin By Zerodha क्या है?

Coin by Zerodha, एक्टिव नंबर ऑफ क्लाइंट्स के हिसाब से भारत के दूसरे सबसे बड़े ब्रोकर Zerodha का एक ऐसा प्लेटफार्म है,जिसके माध्यम से आप Direct Mutual Funds में निवेश कर सकते है। Coin का प्लेटफार्म प्रयोग करने के लिए आपके पास Zerodha का डिमैट अकाउंट होना चाहिए।शुरुवात में Coin प्लेटफार्म प्रयोग करने पर मासिक शुल्क देना पड़ता था, जो की अब पूर्णतः नि:शुल्क है।

नमस्कार दोस्तों,मैं वरुण सिंह एक बार पुनः आप सभी का स्वागत करता हूं आपके अपने ब्लॉग moneynestblog.com के एक नए पोस्ट में।मुझे पूरी आशा है की इस पोस्ट को आप अपने लिए उपयोगी पाएंगे, क्योंकि आज की पोस्ट को अगर आपने पूरा पढ़ा तो आप यह निर्णय ले पाएंगे कि आपको Coin By Zerodha का प्रयोग Direct Mutual Funds में निवेश करने के लिए करना चाहिए या नहीं

Coin प्लेटफार्म से आप Direct Mutual Fund खरीद कर अपने रिटर्न को एक से डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ा सकते है,क्योंकि Direct Mutual Funds का एक्सपेंस रेशियो काफी कम रहता है l आपके द्वारा खरीदे गए Mutual Funds की Units आपके Zerodha द्वारा खोले गए Demat अकाउंट में ही रहते है । Zerodha आपका डिमैट अकाउंट CDSL के साथ ओपन करता है।आप अलग-अलग AMC’s से खरीदे गए अपने सभी Mutual Funds को समय-समय पर एक ही स्थान पर आसानी से ट्रैक कर सकते है।जो आपके समय और ऊर्जा को बचाता है।

Coin by zerodha की कुछ प्रमुख विशेषताएँ

  • .Coin by Zerodha निवेशकों को डायरेक्ट AMC’s से Mutual Fund खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है वो भी बिना कोई कमीशन लिए।
  • Coin के प्लेटेफ़ोर्म द्वारा खरीदे गए सभी Mutual Funds की Units,Zerodha द्वारा खोले गए आपके Demat अकाउंट में रहते है इसलिए निवेशक एक ही स्थान पर अपने Equity निवेश और Mutual Funds के निवेश को देख पाता है।
  • Coin by Zerodha के प्रयोग द्वारा आप अपने SIP के निवेश को कभी भी बहुत ही आसानी से शुरू,बंद,स्टेप-अप या परिवर्तित यानि घटा या बढ़ा सकते है।
  • Coin by Zerodha अपको ,अधिकतर AMC’s के डायरेक्ट Mutual Funds को खरीदने की सुविधा प्रदान करता है।
  • Coin के प्लेटफार्म द्वारा आप Lumpsum और Sip दोनों तरह का निवेश कर सकते है।
  • Coin by Zerodha द्वारा आप अपनी Sip को Monthly,15days ,Weekly,Quarterly के आधार पर अपनी सुविधा की दृष्टि से निवेश का विकल्प चुन सकते हैं।यह सुविधा अभी तक मुझे कहीं और देखने को नहीं मिली है l
  • Coin by Zerodha आपको ऑटोमैटिक Step-up का विकल्प भी प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप अपने Sip अमाउंट को प्रतिशत वार एक निश्चत तिथि चुन कर हर साल बढ़ा सकते हैं।
  • Coin by Zerodha द्वारा आप अपने इच्छा अनुसार NAV चुन कर Trigger Price भी लगा सकते है, इस सुविधा से आप अपने पसंद के NAV मूल्य पर Mutual Funds Units खरीद और बेंच सकते हैं।

Coin by Zerodha की कुछ प्रमुख कमियां-

  • Coin का प्रयोग करने के लिए आपके पास Zerodha का Demat होना अनिवार्य है।
  • Coin के प्लेटफॉर्म पर आपको SWP(Systematic Withdrawal Plan) ,STP(Systematic Transfer Plan) आदि सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं l
  • सेबी के नए नियमों के कारण आपकी SIP की इन्स्टालमेंट ऑटोमेड़ मोड़ पर अभी तक नहीं हो पाई है l
  • वर्तमान में Coin प्लेटफ़ार्म पर सभी SIP की इन्स्टालमेंट का पेमेंट मैनुयली करना पड़ रहा है,जिससे निवेशकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l
  • Coin के प्लेटफ़ार्म से निवेशकों द्वारा Sip की इन्स्टालमेंट का पेमेंट मैनुयली किया जा रहा है जो बाद में रिजेक्ट हो जा रहा है,लेकिन निवेशकों का उनके बैंक से कटा हुआ पैसा वापस उनके बैंक अकाउंट में नहीं आ रहा है l इस तरह की काफी शिकायतें लगातार मिल रही हैं l
  • वर्तमान समय में Coin के प्लेटफॉर्म पर AMC Sip’s पर रोक लगी हुई हैं,जो की कम अमाउंट से Sip स्टार्ट करने वाले निवेशकों के लिए सही नहीं है l
  • नए निवेशकों के लिए Coin प्लेटफार्म द्वारा किसी प्रकार की रिसर्च या सलाह नहीं उपलब्ध करवाई जाती है।जिससे उन्हें सही Mutual Funds को चुनने में मदद मिल सके।
  • Coin के प्लेटफार्म पर आप अपने पहले के Mutual Funds के निवेश को ट्रैक नहीं कर सकते हैं।
  • Coin प्लेटफॉर्म से खरीदे गए म्यूचुअल फंड्ज के Units जो Zerodha के डीमैट अकाउंट में होती हैं वो AMC के वेबसाइट पर शो नहीं करती हैं जैसे की Axis Long Term Equity जो की Axis Mutual Fund AMC का एक फ़ंड है l

निष्कर्ष-

मुझे Coin by Zerodha वक्तिगत स्तर पर बेहद पसंद था,लेकिन एक जुलाई 2022 से सेबी के नए सिर्कुलर के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l जो भी समस्याएँ है अगर उनको Zerodha द्वारा जल्द से जल्द न सुधारा गया तो ये अपने कई कस्टमर को खो देंगे l Coin by zerodha द्वारा समय – समय पर नए Updates आते रहते है ,जो निवेशकों के लिए मददगार और काफी इनोवेटिव होते है। नित नए सुधारों द्वारा ये खुद को बेहतर से बेहतरीन बनाने की दिशा में प्रयत्नशील हैं।

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी ,अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अधिक से अधिक सोशल प्लेटफार्मों पर साझा करें जिससे अन्य लोग भी लाभांवित हो सकें l

इस पोस्ट में इतना ही, पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार ।

Q.Zerodha का Coin प्लेटफॉर्म प्रयोग करने का कितना मासिक शुल्क देना पड़ता है?

Ans.Zerodha का Coin प्लेटफॉर्म प्रयोग करना बिल्कुल FREE है l

Q.Zerodha का Coin प्लेटफॉर्म प्रयोग करने के लिए क्या डीमैट अकाउंट ओपेन करना जरूरी है

Ans.हाँ,बिना Zerodha के साथ डीमैट अकाउंट ओपेन किए; आप Coin के प्लेटफॉर्म का प्रयोग नहीं कर पाएंगे l

Q.Zerodha के Coin प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे गए म्यूचुअल फंड्ज की Units किस फॉर्म में रहेती हैं?

Ans.Coin प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे गए म्यूचुअल फंड्ज की Units,डीमैट अकाउंट में रहती हैं l

Read More :

Open Demat Account With :

Leave a Comment