IR Revoked in Paytm Money की समस्या का समाधान कैसे करें | IR Revoked Problem in Paytm Money 2023?

IR Revoked in Paytm Money | Paytm Money की समस्या का समाधान कैसे करें | स्टेप बाइ स्टेप गाइड | Paytm Money

IR Revoked की समस्या क्या है?

दोस्तों, अगर आप Paytm Money के मोबाइल ऐप का प्रयोग करते होंगे तो हो सकता है की आपके सामने यह समस्या आए यानि की IR Revoked की. Revoked का हिन्दी में मतलब है निरस्त किया जाना. कहने का तात्पर्य है की किसी कारण से आपका Paytm Money का अकाउंट निरस्त कर दिया गया हो.

Paytm Money Account के IR Revoked होने का कारण क्या है?

Paytm Money कस्टमर केयर से बातचीत के क्रम में Paytm Money Account के IR Revoked होने के कारण का पता लगा और वह यह है की हमारे या आपके Paytm Money Account में live image का अपलोड न होना.

तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम सीखेंगे की किस तरह से live image अपलोड करके हम Paytm Money में होने वाले IR Revoked की समस्या का समाधान कर सकते हैं.

स्टेप 01-सबसे पहले Paytm Money के मोबाइल App में लॉगिन करना है.

स्टेप 02– अब आपको Stocks के ऑप्शन पर Click करना है.

ir revoked
IR Revoked

स्टेप 03-अब Accounts पर Click करना है.

स्टेप 04-अब आपको Additional Documents पर Click करना है.

स्टेप 05-अब आपको Live Photograph का ऑप्शन दिखेगा, उसके नीचे आपको Open Camera का टैब दिखेगा. आपको इसी पर Click कर देना है और अपनी फोटो अपलोड कर देनी है.

स्टेप 06– फोटो अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करना है.

स्टेप 08– जैसे ही आप submit पर click करेंगे आपके सामने एक Well Done और Successfully Submitted का पॉप अप डिस्प्ले होगा.

NOTE-यह सभी चरण पूरे करने के बाद अपने Account के Active होने के लिए आपको 24 से 48 वर्किंग hours का इंतज़ार करना है.

1 thought on “IR Revoked in Paytm Money की समस्या का समाधान कैसे करें | IR Revoked Problem in Paytm Money 2023?”

  1. Such a nice information sir. I was getting error in my paytm money, but after reading your post I am able to recover my account. Than you so much for this useful information.

    Reply

Leave a Comment