Two-Factor Authentication In Demat Account: डीमैट खाते से जुड़ा नया नियम

Two-Factor Authentication के बिना अब काम नहीं चलेगा,Two-Factor Authentication news,Two-Factor Authentication latest update,Two-Factor Authentication last date,Two-Factor Authentication mandatory

दोस्तों ,अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो यह समाचार आपके लिए बेहद खास है.दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (National Stock Exchange- NSE)  ने 14 जून को एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें दोहरे प्रमाणीकरण (two-factor authentication) को अनिवार्य कर दिया गया था. इसे एक्टिवेट करने के लिए 30 सितंबर 2022 की समय सीमा निर्धारित की गई थी, जोकि बस कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाली है.

अगर आप डीमैट खाते का प्रयोग कर रहे हैं तो 30 सितंबर 2022 तक अपने डीमैट खाते को दोहरे प्रमाणीकरण  (two-factor authentication) से अवश्य जोड़ दें,ऐसा न करने की स्थिति में समय अवधि बीत जाने के बाद आप अपने डीमैट खाते में लॉगिन नहीं कर पाएंगे.

 दोहरे प्रमाणीकरण (two-factor authentication) योजना के अनुसार डीमैट अकाउंट होल्डर निम्नलिखित तीन विकल्पों में से कोई भी विकल्प अपना सकते हैं-

  • पहला– डीमैट अकाउंट होल्डर अपने डीमैट खाते में लॉग इन करने के लिए बायोमेट्रिक पहचान का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • दूसरा– डीमैट अकाउंट होल्डर निर्धारित प्रारूप के पासवर्ड(अल्फा न्यूमेरिक,अपर केस विथ स्पेशल कैरेक्टर्स) या पिन का प्रयोग कर सकते है जो केवल डिमैट अकाउंट होल्डर को ही पता हो.
  • तीसरा– डीमैट खाता धारक वन टाइम पासवर्ड, सिक्योरिटी टोकन या किसी ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दोहरे प्रमाणीकरण  (two-factor authentication) की खास बातें-

  •  खाते में लॉग इन करने के लिए बायोमेट्रिक पहचान जरूरी होगी.
  •  ओटीओपी(OTOP) या पिंन (चार डिजिट या छ:डिजिट जैसा ब्रोकर द्वारा निर्धारित हो) की हर बार जरूरत होगी.
  •  बायोमेट्रिक पहचान के साथ ही साथ मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी या पिंन डालना पड़ेगा.

किस तरह  इस्तेमाल कर सकेंगे-

दोहरे प्रमाणीकरण (two-factor authentication)  के लिए अलग-अलग ब्रोकर द्वारा अलग-अलग सेट बनाए जा सकते हैं जहां पर कुछ स्टॉक ब्रोकर बायोमेट्रिक पहचान के साथ-साथ पासवर्ड, पिन, ओटीपी या सिक्योरिटी टोकन इनपुट करने के लिए कह सकते हैं वहीं पर कुछ ब्रोकर ओटीपी, सिक्योरिटी टोकन के साथ पासवर्ड या पिन  के उपयोग करने का विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं.

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियों ने नियम लागू किया-

दोहरा प्रमाणीकरण (two-factor authentication) कोई नई चीज नहीं है कई स्टॉक ब्रोकर के द्वारा यह नियम पहले से ही लागू किया जाता आ रहा है लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (National Stock Exchange- NSE) के नए सर्कुलर के आने के बाद से अब 30 सितंबर 2022 के बाद यह प्रक्रिया सभी स्टॉक ब्रोकर्स के लिए अपनानी आवश्यक हो जाएगी. अगर आप एक सक्रिय और जागरुक निवेशक हैं तो आपने देखा होगा कई प्रचलित स्टॉक ब्रोकर्स द्वारा यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है जबकि कुछ अभी इस दिशा में प्रयत्नशील है. 

निष्कर्ष-

निवेशकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर ऐसे नियम आते रहते हैं, इसी क्रम में दोहरा प्रमाणीकरण (two-factor authentication) का नियम लागू किया जाने वाला है. दोहरा प्रमाणीकरण (two-factor authentication) ग्राहकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है.नियम लागू होने के बाद से डीमैट खाता धारक टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बिना लॉगिन नहीं कर पाएंगे.

तो देर किस बात की है, आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक दोहरे प्रमाणीकरण (two-factor authentication) का फीचर इनेबल नहीं किया है तो इसको अविलंब इनेबल यानी सक्रिय कर लें. यह आपके डिमैट अकाउंट की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है.

FAQ

Q.Two-Factor Authentication इन डीमैट की लास्ट डेट क्या है?

ANS-30 सितंबर 2022

Q.Two-Factor Authentication इन डीमैट के लिए NSE का सर्कुलर कब आया था?

ANS-14 जून 2022 को

Q.क्या Two-Factor Authentication के बिना डीमैट में लॉगिन किया जा सकेगा?

ANS-नहीं

Web Hosting I recommend: Hostinger

 Read More :

Open Demat Account With :

Leave a Comment