Miss कर दिया Jio BlackRock NFO? अब SIP और Lump Sum से ऐसे कमाएं रेगुलर इनकम, ये हैं 3 शानदार स्कीमें

अगर आपने Jio BlackRock की तीनों New Fund Offers (NFOs) मिस कर दी हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब ये स्कीमें 7 जुलाई 2025 से NAV आधारित ओपन फंड्स के रूप में उपलब्ध होंगी। यानी निवेशक अब इनमें किसी भी दिन SIP (Systematic Investment Plan) या Lump Sum के ज़रिए आसानी से निवेश कर सकेंगे।

  • ये तीनों स्कीमें Debt Mutual Funds कैटेगरी में आती हैं और रेगुलर इनकम कमाने का शानदार मौका देती हैं।
  • ये Mutual Fund स्कीमें भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance की Jio Financial Services और ग्लोबल फाइनेंशियल दिग्गज BlackRock के 50:50 ज्वॉइंट वेंचर द्वारा लॉन्च की गई हैं।

अब 7 जुलाई से कर सकेंगे निवेश – SIP और Lump Sum दोनों ऑप्शन उपलब्ध

NFO बंद हो चुका है (2 जुलाई 2025), लेकिन अब Regular निवेश की सुविधा शुरू हो रही है।
इन तीनों स्कीम्स में निवेश Jio BlackRock App के जरिए भी किया जा सकता है। इसका मकसद भारतीय निवेशकों के लिए सस्ते और आसान Debt Investment Options उपलब्ध कराना है।

कौन-कौन सी Mutual Fund Schemes हैं?

1. Jio BlackRock Money Market Fund

  • Category: Debt – Money Market
  • Investment Focus: 1 साल तक की मैच्योरिटी वाले Money Market Instruments
  • Minimum Investment: ₹500
  • Exit Load: NIL
  • Lock-in Period: NIL
  • Riskometer: Low to Moderate
  • Benchmark: NIFTY Money Market Index A-I
  • Best For: जो निवेशक थोड़ा लंबा लेकिन कम जोखिम वाला विकल्प तलाश रहे हैं।

2. Jio BlackRock Overnight Fund

  • Category: Debt – Overnight
  • Investment Focus: Daily Maturity वाले Debt & Money Market Instruments
  • Minimum Investment: ₹500
  • Exit Load: NIL
  • Lock-in Period: NIL
  • Riskometer: Low
  • Best For: जो निवेशक अपने एक या दो दिन के Surplus Cash को Safe Parking में लगाना चाहते हैं।

3. Jio BlackRock Liquid Fund

  • Category: Debt – Liquid
  • Investment Focus: 91 दिनों तक की मैच्योरिटी वाले Instruments
  • Minimum Investment: ₹500
  • Exit Load:
    • 0.0070% (पहले दिन निकालने पर)
    • 0.0045% (6वें दिन तक)
  • Lock-in Period: NIL
  • Best For: जो निवेशक Short-Term Liquidity के साथ-साथ Low Risk की तलाश में हैं।

ये स्कीमें किसके लिए सही हैं?

  • जिनके पास Idle Cash पड़ा है और वो उसे Savings Account से बेहतर जगह लगाना चाहते हैं।
  • जो Short-Term Safe Investment की तलाश में हैं।
  • जिनका मकसद Low Risk में Regular Income जनरेट करना है।

कहां से करें निवेश?

आप Jio BlackRock की Official Website या App के ज़रिए इन स्कीमों में SIP या Lump Sum के ज़रिए आसानी से निवेश कर सकते हैं।

अगर आप भी Low Risk + Stable Returns की तलाश में हैं, तो Jio BlackRock की Debt Mutual Fund स्कीमें आपके लिए एक स्मार्ट विकल्प बन सकती हैं।
7 जुलाई 2025 से मौका है – SIP या Lump Sum में से जो भी ऑप्शन आपको सूट करे, उसमें निवेश शुरू करें!

Disclaimer

यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। Mutual Fund में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें। पहले के रिटर्न्स भविष्य में दोहराए जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

5% के लोअर सर्किट में फंसा नया Agrochemicals IPO! बैंकों और NBFCs ने बेचे करोड़ों के शेयर – जानिए क्या है वजह?

इस Defence Stock में FII और DII की तगड़ी खरीद, 1 साल में दिए 84% रिटर्न

1 जुलाई से नहीं चलेगा बिना Nominee वाला Mutual Fund Investment, PPFAS का बड़ा फैसला

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now